Prem Chand Aggarwal Resigned: कैबिनेट मंत्री ने रोते हुए दिया पद से इस्तीफा.. क्या कांग्रेस के दबाव में लिया फैसला?.. किया बड़ा खुलासा

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है। "मेरी इच्छा है कि मेरा प्रदेश आगे बढ़े। मैं इस प्रदेश को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान दे सकता हूं, देने को तैयार हूं। इसलिए मैंने आज निर्णय लिया है कि मैं अपने पद से त्यागपत्र दूं," अग्रवाल ने बताया कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपने जा रहे हैं।

Prem Chand Aggarwal Resigned: कैबिनेट मंत्री ने रोते हुए दिया पद से इस्तीफा.. क्या कांग्रेस के दबाव में लिया फैसला?.. किया बड़ा खुलासा

Prem Chand Aggarwal Resigned From Uttarakhand Cabinet || Image- ANI File

Modified Date: March 16, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: March 16, 2025 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादित बयान के बाद वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा।
  • अग्रवाल ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर इस्तीफे की घोषणा की।
  • अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री धामी का समर्थन जताया।

Prem Chand Aggarwal Resigned From Uttarakhand Cabinet: देहरादून: उत्तराखंड के वित्त, शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। हाल ही में विधानसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर राज्य में उनके खिलाफ माहौल बना हुआ था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह उन्होंने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर जाकर आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More: आंदोलन की राह में उतरा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन, तीन प्रमुख मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा, 19 को रायपुर में प्रदर्शन

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया, और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया, जो राज्य को संवारने में योगदान दे रहे हैं। अपने इस्तीफे के कारणों पर प्रकाश डालते हुए अग्रवाल ने कहा, “उत्तराखंड के निर्माण में जिन्होंने अपनी भूमिका निभाई और लाठियां खाईं, आज उन्हें एक आंदोलनकारी होने के बावजूद निशाना बनाया जा रहा है। मेरी बात को जिस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, उससे मैं बहुत दुखी और आहत हूं।”

 ⁠

Prem Chand Aggarwal Resigned From Uttarakhand Cabinet : उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है। “मेरी इच्छा है कि मेरा प्रदेश आगे बढ़े। मैं इस प्रदेश को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान दे सकता हूं, देने को तैयार हूं। इसलिए मैंने आज निर्णय लिया है कि मैं अपने पद से त्यागपत्र दूं,” अग्रवाल ने बताया कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपने जा रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown