5 अप्रैल से मिलेगा पर्याप्त पानी, नगर निगम और पीएचई ने की तैयारी

5 अप्रैल से मिलेगा पर्याप्त पानी, नगर निगम और पीएचई ने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2019 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहरवासियों के लिए गर्मी के दिनों में एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है। अब उन्हें 5 अप्रैल से हर रोज पानी मिलेगा। इसके लिए नगर निगम और पीएचई ने पूरी तैयारी सिंचाई विभाग से साथ मिलकर कर ली है।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का सरगुजा में शक्ति प्रदर्शन, मुख्यमंत्री सहित कद्दावर नेता जुटे प्रत्याशी के नामांकन दाखिले में

दरअसल ग्वालियर के तिघरा डेम में पर्याप्त पानी होने के बाद भी शहर के लोगों को गर्मियों में नियमित सप्लाई को लेकर अभी तक अधिकारी असमंजस में थे। लेकिन अब शहरवासियों को 5 अप्रैल से नियमित पानी मिलेगा। पहले एक अप्रैल से शहरवासियों को नियमित पानी देने की बात कही गई थी। लेकिन तिघरा प्लांट में मेंटीनेंस के चलते इसे अमल में नही लाया गया था।

ये भी पढ़ें:निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश, दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाएं

मंगलवार को सुबह पीएचई अधीक्षण अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य आनंदनगर और बहोड़ापुर पहुंचे। जहां आनंदनगर में बनाई गई पानी की टंकी से आखिरी छोर तक 12 मीटर ऊंचाई तक पानी देने का दावा अफसर कर रहे हैं। इसके लिए लगभग तैयारियां भी कर ली गई है।