Babri Masjid : इस राज्य में होगा बाबरी मस्जिद का निर्माण, अयोध्या में जिस दिन हुई विध्वंस उसी दिन रखी जाएगी नींव

Babri Masjid in West Bengal: TMC विधायक हुमायूं कबीर ने एएनआई से बातचीत में शनिवार को बताया है कि, 'हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इसे पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 03:57 PM IST

construction of Babri Masjid,West Bengal, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव
  • टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर राजनीतिक भूचाल
  • TMC पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप

कोलकाता: Kolkata News, पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण की तैयारी चल रही है। TMC विधायक हुमायूं कबीर ने एएनआई से बातचीत में शनिवार को बताया है कि, ‘हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इसे पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे। विभिन्न मुस्लिम नेता इस आयोजन में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर राजनीतिक भूचाल मच गया है। टीएमसी MLA ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव 6 दिसंबर को रखने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इसी तारीख को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था। भरतपुर से विधायक ने पिछले साल इस मस्जिद का प्रस्ताव रखा था।

Babri Masjid in West Bengal, बीजेपी ने इसे लेकर करारा हमला बोला है। इसने सत्तारूढ़ टीएमसी पर धर्म आधारित राजनीति और तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘कोई भी मंदिर या मस्जिद बना सकता है, लेकिन टीएमसी धर्म के नाम पर राजनीति करती है। 6 दिसंबर की तारीख चुनने के पीछे उनकी मंशा स्पष्ट है।

TMC पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप

वहीं बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि टीएमसी का सेक्युलरिज्म धर्म-विशेष को लेकर है। उन्होंने कहा, ‘जब वे बाबरी मस्जिद को फिर से स्थापित करने की बात करते हैं, तो मैं जानना चाहती हूं कि वे उस बाबरी मस्जिद में किसे बुलाएंगे? क्या वे उन रोहिंग्या लोगों को, जो अब SIR के डर से सीमा क्षेत्रों की ओर भाग रहे हैं? यह कुछ और नहीं बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति है।’

TMC 6 दिसंबर को निकालेगी एकजुटता दिवस रैली

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस 6 दिसंबर को एकजुटता दिवस रैली निकालने वाली है। इसकी तैयारियों की जिम्मेदारी पार्टी की युवा और छात्र शाखाओं को सौंपी गई है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के विरोध में आयोजित इस रैली का आयोजन आमतौर पर तृणमूल का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ करता रहा है, लेकिन इस बार आयोजन की जिम्मेदारी पार्टी की अन्य शाखाओं को देकर अहम बदलाव किया गया है। इस साल की रैली मध्य कोलकाता के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास होगी, जहां पार्टी एक बड़ी जनसभा की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें

क्या पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद का निर्माण होने जा रहा है?

खबर के अनुसार, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी की जा रही है। यह एक राजनीतिक बयान है और इसके आधिकारिक, सरकारी या कानूनी पुष्टि की जानकारी खबर में नहीं दी गई है।

नींव रखने के लिए 6 दिसंबर की तारीख क्यों चुनी गई?

6 दिसंबर वह तारीख है जब 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था। इसलिए इसी तारीख को नींव रखने की घोषणा ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है।

बीजेपी इस घोषणा का विरोध क्यों कर रही है?

बीजेपी ने टीएमसी पर धर्म आधारित राजनीति और तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 6 दिसंबर की तारीख चुनने के पीछे राजनीतिक उद्देश्य है।

क्या इस आयोजन में मुस्लिम नेता शामिल होंगे?

हाँ, टीएमसी विधायक के अनुसार विभिन्न मुस्लिम नेता इस आयोजन में उपस्थित होने वाले हैं।