Today News and LIVE Update
जबलपुर- चीफ जस्टिस बंगले में मन्दिर तोड़ने के आरोप का मामला
MP हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष DK जैन का माफीनामा
चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बार काउंसिल अध्यक्ष ने मांगी माफी
CJ बंगले में कभी मन्दिर ना होने के PWD विभाग के स्पष्टीकरण को बनाया आधार
न्यायालय के प्रति निष्ठा दिखाते हुए आइंदा आरोपों का दोहराव ना करने की कही बात
बार काउंसिल अध्यक्ष ने लिखा: मेरे पत्र से बनी भ्रामक स्थिति
मुख्य न्यायाधीश के प्रति करता हूँ खेद व्यक्त : DK जैन
पहले लिखे जांच के आवेदनों पर कार्यवाई ना करने की मांग।
रायपुर ब्रेकिंग ,
नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को ले कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुरू,
राजीव भवन में हो रही बैठक कांग्रेस की प्रदेश चयन समिति की बैठक ,
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महापौर , पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के लिए आए नामों के पैनल को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा बैठक में ,
बैठक में प्रमुख रूप से PCC चीफ दीपक बैज , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत , पूर्व डिप्टी टीएस सिंह, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू , अमितेश शुक्ला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद ...
भोपाल
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा...
देशभर की 30 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों का ऐलान...
एमपी की 3 हस्तियों को मिलेगा पद्म सम्मान...
महेश्वरी बुनाई को पुर्नजीवित करने वाली शैली होल्कर...
मालवा के प्रसिद्ध भजन गायक भैरू सिंह चौहान...
उपन्यास कार जगदीश जोशीला को भी मिलेगा पद्म सम्मान...
रायपुर...महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला...
एक और आरोपी गिरफ्तार...
संदीप फोगला को किया गिरफ्तार...
कलकत्ता से किया गिरफ्तार...
सट्टे से कमाए पैसे को फेक कंपनियों समेत शेयर ट्रेडिंग में लगाकर बनाता था वाइट मनी...
ईडी ने कोर्ट में पेशकर 28 जनवरी तक लिया कस्टोडियल रिमांड पर...
आरोपी संदीप फोगला से पूछताछ जारी....
ईडी की विशेष कोर्ट मे किया था पेश...
रायपुर
ED का रायपुर में पूर्ण जोनल आफिस में जॉइंट डायरेक्टर की हुई नियुक्ति....
साल 2021 में घोषित हो चुका है ED का जोनल ऑफिस....
मुंबई के JD संभाल रहे थे रायपुर जोनल ऑफिस...
सेटअप के मुताबिक देशभर के जोनल, सब जोनल आफिस में की गई*ज्वाइंट डायरेक्टर की*पोस्टिंग...
प्रभाकर प्रभात होंगे ED के रायपुर जोनल ऑफिस के नए JDE....
7 अतिरिक्त निदेशक (AD) की पोस्टिंग...
सक्ती
बीजेपी नेअध्यक्ष और पार्षदों की सूची जारी की
6 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षदों की सूची की जारी
नगर पंचायत जैजैपुर से सोनसाय देवांगन
बाराद्वार से नारायण कुर्रे
अड़भार से रमेश कुमार गर्ग
नगर पंचायत डभरा से दीप कुमार साहू
सारागांव नगर पंचायत से केशव करियारे
नगर पंचायत चंद्रपुर से ओमप्रकाश देवांगन को मिला टिकट
दिल्ली: भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने पर कहा, "आज गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। यह स्पष्ट करता है कि दिल्ली की जनता भाजपा को चुनना चाहती है... जेजे क्लस्टर्स में प्रधानमंत्री मोदी का विज़न है कि पक्के घर बनाए जाए... प्रत्येक महिला के खाते में भाजपा हर महीने 2500 रुपए डालेगी और एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाई जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने पर कहा, "आज गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। यह स्पष्ट करता है कि दिल्ली की जनता भाजपा को चुनना चाहती है... जेजे क्लस्टर्स में प्रधानमंत्री मोदी का विज़न… pic.twitter.com/eadWS0Lmms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पंजाब: बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने तमिल नाडु और बिहार के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर कहा, "अंतर विश्वविद्यालय खेल में बिहार और तमिल नाडु की टीमों के बीच मैच हो रहा था... मैच के दौरान ही दोनों टीमों के बीच कुछ नोकझोंक शुरू हो गई थी, जिसके बाद तमिल नाडु के कोच भी उस बहस में शामिल हो गए। इस सबके बीच बिहार की एक लड़की को थोड़ी चोट आई जिसने पुलिस कंप्लेंट कर दी थी... इसके बाद हमने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात की जिसके बाद इस मामले को सुलझा दिया गया..."
#WATCH पंजाब: बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने तमिल नाडु और बिहार के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर कहा, "अंतर विश्वविद्यालय खेल में बिहार और तमिल नाडु की टीमों के बीच मैच हो रहा था... मैच के दौरान ही दोनों टीमों के बीच कुछ नोकझोंक शुरू हो गई थी, जिसके बाद तमिल नाडु के कोच भी… pic.twitter.com/IbxODxMFTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दानापुर, बिहार: RJD सांसद मीसा भारती ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के पटना बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पर कहा, "नीतीश कुमार, जिन्हें सुशासन बाबू भी कहा जाता है। उनके सुशासन के राज में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद हैं... गोली काण्ड का यह मामला प्रशासन को उजागर करना चाहिए... आज विपक्ष या जनता इस मुद्दे को उठाती है तो ये लोग 20 साल पीछे की बात करते हैं..."
#WATCH दानापुर, बिहार: RJD सांसद मीसा भारती ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के पटना बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पर कहा, "नीतीश कुमार, जिन्हें सुशासन बाबू भी कहा जाता है। उनके सुशासन के राज में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद हैं... गोली काण्ड का यह मामला प्रशासन को उजागर करना… pic.twitter.com/gsBI1E43qe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पेंड्रा-
नगरीय निकाय चुनाव
भाजपा ने जारी की उम्मीदवाररों की लिस्ट जारी
गौरेला नगरपालिका, पेण्ड्रा नगरपालिका और मरवाही नगरपंचायत के लिए लिस्ट जारी
अध्यक्ष और पार्षदों की हुई घोषणा
गौरेला नगर पालिका 15 वार्ड, पेंड्रा नगरपालिका 15 वार्ड
मरवाही नगर पंचायत के 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवार की हुई घोषणा
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही हम 13,000 सील्ड दुकानों को दोबारा खोलने का रास्ता साफ करेंगे और 2-3 महीने के अंदर उन्हें डीसील करेंगे... 1947 में पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को उनकी संपत्तियों का मालिकाना हक दिया जाएगा... दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार केवल झूठ पर आधारित है... प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में AAP ने जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की थी, वे सभी चालू रहेंगी..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही हम 13,000 सील्ड दुकानों को दोबारा खोलने का रास्ता साफ करेंगे और 2-3 महीने के अंदर उन्हें डीसील करेंगे... 1947 में पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को उनकी संपत्तियों का मालिकाना हक दिया जाएगा...… pic.twitter.com/1jBHweR4As
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
लखनपुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज लखनपुर में 'एकल अभियान' परिवार ने वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हमें भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम बहुत अच्छे से हुआ। 'एकल अभियान' के तहत देशभर में 1 लाख स्कूल और दिल्ली में 3800 स्कूल चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में यह वरदान है। 'एकल अभियान' शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है। 150 साल पहले बंकिम चंद्र चटर्जी ने 'वंदे मातरम' की रचना की थी और हम उसी अवसर को मना रहे हैं..."
#WATCH लखनपुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज लखनपुर में 'एकल अभियान' परिवार ने वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हमें भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम बहुत अच्छे से हुआ। 'एकल अभियान' के तहत देशभर में 1 लाख स्कूल और दिल्ली में… pic.twitter.com/BvpCm92Jyv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
उज्जैन
कांग्रेस कमेटी ने निकाली वाहन रैली
27 जनवरी को महू में कार्यक्रम को लेकर रैली
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है महू
क्षीरसागर से हुई वाहन रैली की शुरुआत
क्षीरसागर से टावर चौराहे तक निकली गई वाहन रैली
रैली में पूर्व सांसद सहित अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ।
#WATCH 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ। pic.twitter.com/E74TMgZGFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
रायपुर
राष्ट्रपति के वीरता पदक की घोषणा...
छग की डीएसपी अंजू कुमारी समेत 11 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मिला है राष्ट्रपति का वीरता पदक....
छग के सक्ती जिले के डंड़ाई गाँव की बेटी है डीएसपी अंजू कुमारी...
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को मिलेगा राष्ट्रपति का वीरता पदक...
नक्सलवाद के मुद्दे पर दो पूर्व CM आमने-सामने
पूर्व CM रमन सिंह औऱ भूपेश बघेल आमने-सामने
दोनों के बीच X में पोस्ट कर जुबानी जंग
डॉ साहब आप CM नहीं हैं, ना ही BJP प्रवक्ता:भूपेश
आप विधानसभा अध्यक्ष है: भूपेश बघेल
अन्यथा न लें आप का हाल आपकी पार्टी ने किया है
आप दलगत राजनीति से उठकर सभी को संरक्षण दें: भूपेश बघेल
अंबिकापुर: बीजेपी पार्षदों के नाम की घोषणा
सीतापुर और लखनपुर नपं के पार्षदों के नाम की हुई घोषणा
जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने PC कर की घोषणा
जिला सह संवाद प्रमुख रुपेश प्रेसवार्ता में रहे मौजूद
कुछ वार्डों में शेष छूटे नामों का देर शाम होगा ऐलान
दिल्ली- भारत के दौरे पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो
पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात
कई क्षेत्रों में दोनों देशों का करार हुआ
इसके साथ सुबियांतो ने भी भारत जमकर तारीफ की
76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे प्रबोवो सुबियांतो
कोण्डागांव
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
जवानों ने किया 3 किलो IED बरामद,किया डिफ्यूज
धनोरा पुलिस और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाईकोण्डागांव
जवानों ने IED को किया डिफ्यूज
3 किलो IED को किया डिफ्यूज
धनोरा पुलिस और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई
अनूपपुर: प्राचार्य पर लगा छेडख़ानी का आरोप
आरोपी प्राचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छात्राओं के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज
छात्राओं ने बैड टच की परिजनों से की थी शिकायत
अनूपपुर उत्क्रष्ट स्कूल का मामला
उमरिया
खितौली कोर ज़ोन में घायल अवस्था मे मिला बाघ
सफारी के दौरान घायल बाघ हुआ कैमरे में कैद
आपसी संघर्ष की जताई जा रही हैं संभावना
घायल बाघ के गले और पैर में है गंभीर चोट
घायल बाघ को शिफ्ट किया जा रहा मुकुंदपुर टाईगर सफारी
मुकुंदपुर सफारी में चिकित्सकों की निगरानी में होगा इलाज
राजनांदगांव
BJP ने अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
छुरिया, एलबी नगर और डोंगरगढ़ नगर पालिका के लिए लिस्ट जारी
नगर पंचायत छुरिया अजय पटेल को मिला टिकट
नगर पंचायत छुरिया में 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
डोंगरगढ़ नगर पालिका के लिए 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
लालबहादुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र साहू को मिला टिकट
लालबहादुर नगर पंचायत से 15 पार्षद प्रत्याशियों की भी लिस्ट जारी
राजिम
भाजपा ने किया नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा
गरियाबंद नगर पालिका में प्रशांत मानिकपुरी अध्यक्ष प्रत्याशी
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित
देवभोग नगर पंचायत- अनिता विकास उपाध्याय
राजिम नगर पंचायत - महेश यादव
फिंगेश्वर नगर पंचायत - उत्तम राजवंशी
कोपरा नगर पंचायत - रूप नारायण साहू
छुरा नगर पंचायत - लुकेश्वरी निषाद
ग्वालियर
डॉ मोहन यादव का बयान
आजादी के वक्त से कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया है
जनता इसका हिसाब मांगती है
चुनाव नहीं लड़ने दिया, चुनाव हारने का काम किया
45 साल तक उनका चित्र नहीं लगने दिया, कोई पुरस्कार नहीं दिया
कांग्रेस ने सिर्फ अंबेडकर जी का अपमान करने का काम किया है
उसकी क्षमा मांगे कांग्रेस
हमेशा दुर्भावन के साथ काम किया
पाकिस्तान का बंटवारा किया है, जबकि बाबा साहब ऐसा नही चाहते थे
उनकी भावना के विरुद्ध जाकर बंटवारा किया, जनता इसका हिसाब मांगती है
कांग्रेस को अपने पाप को धौने के लिए यात्रा निकालना चाहिए
बीजेपी सरकार उनके पांचों स्थानों को तीर्थ रूप में बनाने का काम कर रही है- मोहन यादव
इंदौर : क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की दो कार्यवाही में 3 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर धराएं
दोनों प्रकरणों आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 ग्राम ब्राउन शुगर, 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट सहित करीब 5 लाख रुपए का माल जप्त
आदतन आरोपी लवीश और अर्जुन के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध है पहले से दर्ज
आरोपी अवैध मादक पदार्थ दूसरे जिले से लाकर करते थे इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में तस्करी
तीनों आरोपी नशे का सेवन करने के है आदि
आरोपियों से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच थाना पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया। आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण और आपूर्ति में साथ काम किया जाएगा। हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी दल दिया है। समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में हुए समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज और बचाव तथा क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी आई है और पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया। आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा… pic.twitter.com/In6u2soiut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, "मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई। हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं। मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं।"
#WATCH इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, "मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के… pic.twitter.com/YJ1lntO3jH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
धर्मांतरण पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान
धर्मांतरण पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
धर्माचार्यों की बातों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है
धर्मांतरण रोकने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है
कानून बनाने का काम सरकार कर रही है
5 साल कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण हुआ
भोपाल....
खानूगांव में तीन मंजिला इमारत में लगी आग....
सिलाई सेंटर में लगी आग भड़की....
पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक पहुंची आग....
बिल्डिंग में मौजूद और आसपास के लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया....
समय रहते 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू....
आग बुझाने के लिए करीब 30 दमकल की गाड़ियां लगाना पड़ी....
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग...
बिल्डिंग में रखी हुई थी सिलाई मशीन और कपड़े की गठानें....
कपड़े के गठान के चलते आग और भड़की....
उज्जैन-
तीन युवकों ने किया सामूहिक आत्महत्या
कीटनाशक पीकर सामूहिक आत्महत्या
दो युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
जहर खाने से पहले बनाया वीडियो
मृतक ने मामा को वीडियो कॉल कर घटना की दी जानकारी
शराब के नशे में कीटनाशक पिलाने का आरोप
चमनगंज थाना क्षेत्र की घटना
रीवा-
भाजपा कार्यकर्ता आलोक त्रिपाठी पर जानलेवा हमला
3 बदमाशों ने रॉड से सर पर किया हमला
हमले में भाजपा कार्यकर्ता घायल, इलाज जारी
पुरानी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुट
छिंदवाड़ा-
पेंच टाइगर रिजर्व में काम करने वाली महिला होगी सम्मानित
एमपी की महिला दिल्ली के कर्तव्य पथ की बनीं मेहमान
पेंच टाइगर रिजर्व में काम करने वाली महिला की होगी सम्मान
आदिवासी झुन्नी बाई गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली रवाना
जबलपुर- नर्सिंग काउंसिल के भोपाल दफ्तर से दस्तावेज और CCTV फुटेज गायब
नर्सिंग फर्जीवाड़े पर सुनवाई के दौरान HC में उठा मुद्दा
12 दिसम्बर को HC ने रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने के दिए थे निर्देश
14 दिसम्बर को डिलीट हुए cctv फुटेज
अवैध नामांकन की जानकारी छुपाने दस्तावेज गायब करने का आरोप
HC ने पुलिस कमिश्नर भोपाल और साइबर सैल को दिए जांच के आदेश
15 दिनों के अंदर बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश
दिल्ली: YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की कि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।
दिल्ली: YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की कि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। pic.twitter.com/lCAL5JiAJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दिल्ली-
गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान
942 जवानों को वीरता पुरस्कार अवार्ड
95 जवानों को वीरता पदक
101 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
746 को सराहनीय सेवा के लिए पदक
ज्यादातर नक्सली प्रभावति क्षेत्र में तैनात जवानों को दिया गया अवॉर्ड
CRPF के 19 और UP पुलिस के 17 जवानों को अवॉर्ड
छत्तीसगढ़ के 11 जवानों को वीरता पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रेल ब्रिज को पार करती हुई वंदे भारत ट्रेन।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रेल ब्रिज को पार करती हुई वंदे भारत ट्रेन। pic.twitter.com/X0CzSzLHOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
Today News and LIVE Update 25 January 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र की पूर्व संख्या पर देश को संबोधित कर रही हैं.
Today News and LIVE Update 25 January 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई। हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं। मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं।”
#WATCH इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के… pic.twitter.com/YJ1lntO3jH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के 942 कर्मियों को वीरता/सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें 95 जवानों को वीरता पदक, 101 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, 746 को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया गया।
आज प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी: आज फिर मुख्यमंत्री प्रयागराज दौरे पर जाने वाले हैं। जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम मौनी अमावस्या की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। आगमन के बाद मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे। इसके उपरांत अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद शिविर, सेक्टर-18, प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि यह संबोधन शाम सात बजे आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क तथा दूरदर्शन के सभी चैनल पर हिंदी में प्रसारित होगा। उसके बाद उसका अंग्रेजी में प्रसारण किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव के लिए आज बीजेपी जारी करेंगी तीसरा संकल्प पत्र: बीजेपी अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह इसे दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जारी करेंगे। इस मौके पर दिल्ली के सातों सांसद और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के संकल्प पत्र में चार प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इन घोषणाओं में दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए कई अहम वादे किए गए हैं।
जबलपुर- चीफ जस्टिस बंगले में मन्दिर तोड़ने के आरोप का मामला
MP हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष DK जैन का माफीनामा
चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बार काउंसिल अध्यक्ष ने मांगी माफी
CJ बंगले में कभी मन्दिर ना होने के PWD विभाग के स्पष्टीकरण को बनाया आधार
न्यायालय के प्रति निष्ठा दिखाते हुए आइंदा आरोपों का दोहराव ना करने की कही बात
बार काउंसिल अध्यक्ष ने लिखा: मेरे पत्र से बनी भ्रामक स्थिति
मुख्य न्यायाधीश के प्रति करता हूँ खेद व्यक्त : DK जैन
पहले लिखे जांच के आवेदनों पर कार्यवाई ना करने की मांग।
रायपुर ब्रेकिंग ,
नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को ले कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुरू,
राजीव भवन में हो रही बैठक कांग्रेस की प्रदेश चयन समिति की बैठक ,
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महापौर , पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के लिए आए नामों के पैनल को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा बैठक में ,
बैठक में प्रमुख रूप से PCC चीफ दीपक बैज , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत , पूर्व डिप्टी टीएस सिंह, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू , अमितेश शुक्ला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद ...
भोपाल
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा...
देशभर की 30 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों का ऐलान...
एमपी की 3 हस्तियों को मिलेगा पद्म सम्मान...
महेश्वरी बुनाई को पुर्नजीवित करने वाली शैली होल्कर...
मालवा के प्रसिद्ध भजन गायक भैरू सिंह चौहान...
उपन्यास कार जगदीश जोशीला को भी मिलेगा पद्म सम्मान...
रायपुर...महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला...
एक और आरोपी गिरफ्तार...
संदीप फोगला को किया गिरफ्तार...
कलकत्ता से किया गिरफ्तार...
सट्टे से कमाए पैसे को फेक कंपनियों समेत शेयर ट्रेडिंग में लगाकर बनाता था वाइट मनी...
ईडी ने कोर्ट में पेशकर 28 जनवरी तक लिया कस्टोडियल रिमांड पर...
आरोपी संदीप फोगला से पूछताछ जारी....
ईडी की विशेष कोर्ट मे किया था पेश...
रायपुर
ED का रायपुर में पूर्ण जोनल आफिस में जॉइंट डायरेक्टर की हुई नियुक्ति....
साल 2021 में घोषित हो चुका है ED का जोनल ऑफिस....
मुंबई के JD संभाल रहे थे रायपुर जोनल ऑफिस...
सेटअप के मुताबिक देशभर के जोनल, सब जोनल आफिस में की गई*ज्वाइंट डायरेक्टर की*पोस्टिंग...
प्रभाकर प्रभात होंगे ED के रायपुर जोनल ऑफिस के नए JDE....
7 अतिरिक्त निदेशक (AD) की पोस्टिंग...
सक्ती
बीजेपी नेअध्यक्ष और पार्षदों की सूची जारी की
6 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षदों की सूची की जारी
नगर पंचायत जैजैपुर से सोनसाय देवांगन
बाराद्वार से नारायण कुर्रे
अड़भार से रमेश कुमार गर्ग
नगर पंचायत डभरा से दीप कुमार साहू
सारागांव नगर पंचायत से केशव करियारे
नगर पंचायत चंद्रपुर से ओमप्रकाश देवांगन को मिला टिकट
दिल्ली: भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने पर कहा, "आज गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। यह स्पष्ट करता है कि दिल्ली की जनता भाजपा को चुनना चाहती है... जेजे क्लस्टर्स में प्रधानमंत्री मोदी का विज़न है कि पक्के घर बनाए जाए... प्रत्येक महिला के खाते में भाजपा हर महीने 2500 रुपए डालेगी और एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाई जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने पर कहा, "आज गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। यह स्पष्ट करता है कि दिल्ली की जनता भाजपा को चुनना चाहती है... जेजे क्लस्टर्स में प्रधानमंत्री मोदी का विज़न… pic.twitter.com/eadWS0Lmms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पंजाब: बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने तमिल नाडु और बिहार के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर कहा, "अंतर विश्वविद्यालय खेल में बिहार और तमिल नाडु की टीमों के बीच मैच हो रहा था... मैच के दौरान ही दोनों टीमों के बीच कुछ नोकझोंक शुरू हो गई थी, जिसके बाद तमिल नाडु के कोच भी उस बहस में शामिल हो गए। इस सबके बीच बिहार की एक लड़की को थोड़ी चोट आई जिसने पुलिस कंप्लेंट कर दी थी... इसके बाद हमने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात की जिसके बाद इस मामले को सुलझा दिया गया..."
#WATCH पंजाब: बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने तमिल नाडु और बिहार के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर कहा, "अंतर विश्वविद्यालय खेल में बिहार और तमिल नाडु की टीमों के बीच मैच हो रहा था... मैच के दौरान ही दोनों टीमों के बीच कुछ नोकझोंक शुरू हो गई थी, जिसके बाद तमिल नाडु के कोच भी… pic.twitter.com/IbxODxMFTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दानापुर, बिहार: RJD सांसद मीसा भारती ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के पटना बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पर कहा, "नीतीश कुमार, जिन्हें सुशासन बाबू भी कहा जाता है। उनके सुशासन के राज में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद हैं... गोली काण्ड का यह मामला प्रशासन को उजागर करना चाहिए... आज विपक्ष या जनता इस मुद्दे को उठाती है तो ये लोग 20 साल पीछे की बात करते हैं..."
#WATCH दानापुर, बिहार: RJD सांसद मीसा भारती ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के पटना बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पर कहा, "नीतीश कुमार, जिन्हें सुशासन बाबू भी कहा जाता है। उनके सुशासन के राज में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद हैं... गोली काण्ड का यह मामला प्रशासन को उजागर करना… pic.twitter.com/gsBI1E43qe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पेंड्रा-
नगरीय निकाय चुनाव
भाजपा ने जारी की उम्मीदवाररों की लिस्ट जारी
गौरेला नगरपालिका, पेण्ड्रा नगरपालिका और मरवाही नगरपंचायत के लिए लिस्ट जारी
अध्यक्ष और पार्षदों की हुई घोषणा
गौरेला नगर पालिका 15 वार्ड, पेंड्रा नगरपालिका 15 वार्ड
मरवाही नगर पंचायत के 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवार की हुई घोषणा
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही हम 13,000 सील्ड दुकानों को दोबारा खोलने का रास्ता साफ करेंगे और 2-3 महीने के अंदर उन्हें डीसील करेंगे... 1947 में पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को उनकी संपत्तियों का मालिकाना हक दिया जाएगा... दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार केवल झूठ पर आधारित है... प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में AAP ने जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की थी, वे सभी चालू रहेंगी..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार आते ही हम 13,000 सील्ड दुकानों को दोबारा खोलने का रास्ता साफ करेंगे और 2-3 महीने के अंदर उन्हें डीसील करेंगे... 1947 में पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को उनकी संपत्तियों का मालिकाना हक दिया जाएगा...… pic.twitter.com/1jBHweR4As
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
लखनपुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज लखनपुर में 'एकल अभियान' परिवार ने वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हमें भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम बहुत अच्छे से हुआ। 'एकल अभियान' के तहत देशभर में 1 लाख स्कूल और दिल्ली में 3800 स्कूल चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में यह वरदान है। 'एकल अभियान' शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है। 150 साल पहले बंकिम चंद्र चटर्जी ने 'वंदे मातरम' की रचना की थी और हम उसी अवसर को मना रहे हैं..."
#WATCH लखनपुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज लखनपुर में 'एकल अभियान' परिवार ने वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हमें भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम बहुत अच्छे से हुआ। 'एकल अभियान' के तहत देशभर में 1 लाख स्कूल और दिल्ली में… pic.twitter.com/BvpCm92Jyv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
उज्जैन
कांग्रेस कमेटी ने निकाली वाहन रैली
27 जनवरी को महू में कार्यक्रम को लेकर रैली
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है महू
क्षीरसागर से हुई वाहन रैली की शुरुआत
क्षीरसागर से टावर चौराहे तक निकली गई वाहन रैली
रैली में पूर्व सांसद सहित अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ।
#WATCH 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ। pic.twitter.com/E74TMgZGFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
रायपुर
राष्ट्रपति के वीरता पदक की घोषणा...
छग की डीएसपी अंजू कुमारी समेत 11 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मिला है राष्ट्रपति का वीरता पदक....
छग के सक्ती जिले के डंड़ाई गाँव की बेटी है डीएसपी अंजू कुमारी...
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को मिलेगा राष्ट्रपति का वीरता पदक...
नक्सलवाद के मुद्दे पर दो पूर्व CM आमने-सामने
पूर्व CM रमन सिंह औऱ भूपेश बघेल आमने-सामने
दोनों के बीच X में पोस्ट कर जुबानी जंग
डॉ साहब आप CM नहीं हैं, ना ही BJP प्रवक्ता:भूपेश
आप विधानसभा अध्यक्ष है: भूपेश बघेल
अन्यथा न लें आप का हाल आपकी पार्टी ने किया है
आप दलगत राजनीति से उठकर सभी को संरक्षण दें: भूपेश बघेल
अंबिकापुर: बीजेपी पार्षदों के नाम की घोषणा
सीतापुर और लखनपुर नपं के पार्षदों के नाम की हुई घोषणा
जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने PC कर की घोषणा
जिला सह संवाद प्रमुख रुपेश प्रेसवार्ता में रहे मौजूद
कुछ वार्डों में शेष छूटे नामों का देर शाम होगा ऐलान
दिल्ली- भारत के दौरे पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो
पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात
कई क्षेत्रों में दोनों देशों का करार हुआ
इसके साथ सुबियांतो ने भी भारत जमकर तारीफ की
76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे प्रबोवो सुबियांतो
कोण्डागांव
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
जवानों ने किया 3 किलो IED बरामद,किया डिफ्यूज
धनोरा पुलिस और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाईकोण्डागांव
जवानों ने IED को किया डिफ्यूज
3 किलो IED को किया डिफ्यूज
धनोरा पुलिस और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई
अनूपपुर: प्राचार्य पर लगा छेडख़ानी का आरोप
आरोपी प्राचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छात्राओं के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज
छात्राओं ने बैड टच की परिजनों से की थी शिकायत
अनूपपुर उत्क्रष्ट स्कूल का मामला
उमरिया
खितौली कोर ज़ोन में घायल अवस्था मे मिला बाघ
सफारी के दौरान घायल बाघ हुआ कैमरे में कैद
आपसी संघर्ष की जताई जा रही हैं संभावना
घायल बाघ के गले और पैर में है गंभीर चोट
घायल बाघ को शिफ्ट किया जा रहा मुकुंदपुर टाईगर सफारी
मुकुंदपुर सफारी में चिकित्सकों की निगरानी में होगा इलाज
राजनांदगांव
BJP ने अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
छुरिया, एलबी नगर और डोंगरगढ़ नगर पालिका के लिए लिस्ट जारी
नगर पंचायत छुरिया अजय पटेल को मिला टिकट
नगर पंचायत छुरिया में 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
डोंगरगढ़ नगर पालिका के लिए 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
लालबहादुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र साहू को मिला टिकट
लालबहादुर नगर पंचायत से 15 पार्षद प्रत्याशियों की भी लिस्ट जारी
राजिम
भाजपा ने किया नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा
गरियाबंद नगर पालिका में प्रशांत मानिकपुरी अध्यक्ष प्रत्याशी
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित
देवभोग नगर पंचायत- अनिता विकास उपाध्याय
राजिम नगर पंचायत - महेश यादव
फिंगेश्वर नगर पंचायत - उत्तम राजवंशी
कोपरा नगर पंचायत - रूप नारायण साहू
छुरा नगर पंचायत - लुकेश्वरी निषाद
ग्वालियर
डॉ मोहन यादव का बयान
आजादी के वक्त से कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया है
जनता इसका हिसाब मांगती है
चुनाव नहीं लड़ने दिया, चुनाव हारने का काम किया
45 साल तक उनका चित्र नहीं लगने दिया, कोई पुरस्कार नहीं दिया
कांग्रेस ने सिर्फ अंबेडकर जी का अपमान करने का काम किया है
उसकी क्षमा मांगे कांग्रेस
हमेशा दुर्भावन के साथ काम किया
पाकिस्तान का बंटवारा किया है, जबकि बाबा साहब ऐसा नही चाहते थे
उनकी भावना के विरुद्ध जाकर बंटवारा किया, जनता इसका हिसाब मांगती है
कांग्रेस को अपने पाप को धौने के लिए यात्रा निकालना चाहिए
बीजेपी सरकार उनके पांचों स्थानों को तीर्थ रूप में बनाने का काम कर रही है- मोहन यादव
इंदौर : क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की दो कार्यवाही में 3 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर धराएं
दोनों प्रकरणों आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 ग्राम ब्राउन शुगर, 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट सहित करीब 5 लाख रुपए का माल जप्त
आदतन आरोपी लवीश और अर्जुन के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध है पहले से दर्ज
आरोपी अवैध मादक पदार्थ दूसरे जिले से लाकर करते थे इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में तस्करी
तीनों आरोपी नशे का सेवन करने के है आदि
आरोपियों से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच थाना पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया। आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण और आपूर्ति में साथ काम किया जाएगा। हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी दल दिया है। समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में हुए समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज और बचाव तथा क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी आई है और पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया। आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा… pic.twitter.com/In6u2soiut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, "मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई। हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं। मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं।"
#WATCH इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, "मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं। आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के… pic.twitter.com/YJ1lntO3jH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
धर्मांतरण पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान
धर्मांतरण पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
धर्माचार्यों की बातों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है
धर्मांतरण रोकने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है
कानून बनाने का काम सरकार कर रही है
5 साल कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण हुआ
भोपाल....
खानूगांव में तीन मंजिला इमारत में लगी आग....
सिलाई सेंटर में लगी आग भड़की....
पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक पहुंची आग....
बिल्डिंग में मौजूद और आसपास के लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया....
समय रहते 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू....
आग बुझाने के लिए करीब 30 दमकल की गाड़ियां लगाना पड़ी....
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग...
बिल्डिंग में रखी हुई थी सिलाई मशीन और कपड़े की गठानें....
कपड़े के गठान के चलते आग और भड़की....
उज्जैन-
तीन युवकों ने किया सामूहिक आत्महत्या
कीटनाशक पीकर सामूहिक आत्महत्या
दो युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
जहर खाने से पहले बनाया वीडियो
मृतक ने मामा को वीडियो कॉल कर घटना की दी जानकारी
शराब के नशे में कीटनाशक पिलाने का आरोप
चमनगंज थाना क्षेत्र की घटना
रीवा-
भाजपा कार्यकर्ता आलोक त्रिपाठी पर जानलेवा हमला
3 बदमाशों ने रॉड से सर पर किया हमला
हमले में भाजपा कार्यकर्ता घायल, इलाज जारी
पुरानी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुट
छिंदवाड़ा-
पेंच टाइगर रिजर्व में काम करने वाली महिला होगी सम्मानित
एमपी की महिला दिल्ली के कर्तव्य पथ की बनीं मेहमान
पेंच टाइगर रिजर्व में काम करने वाली महिला की होगी सम्मान
आदिवासी झुन्नी बाई गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली रवाना
जबलपुर- नर्सिंग काउंसिल के भोपाल दफ्तर से दस्तावेज और CCTV फुटेज गायब
नर्सिंग फर्जीवाड़े पर सुनवाई के दौरान HC में उठा मुद्दा
12 दिसम्बर को HC ने रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने के दिए थे निर्देश
14 दिसम्बर को डिलीट हुए cctv फुटेज
अवैध नामांकन की जानकारी छुपाने दस्तावेज गायब करने का आरोप
HC ने पुलिस कमिश्नर भोपाल और साइबर सैल को दिए जांच के आदेश
15 दिनों के अंदर बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश
दिल्ली: YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की कि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।
दिल्ली: YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की कि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। pic.twitter.com/lCAL5JiAJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दिल्ली-
गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान
942 जवानों को वीरता पुरस्कार अवार्ड
95 जवानों को वीरता पदक
101 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
746 को सराहनीय सेवा के लिए पदक
ज्यादातर नक्सली प्रभावति क्षेत्र में तैनात जवानों को दिया गया अवॉर्ड
CRPF के 19 और UP पुलिस के 17 जवानों को अवॉर्ड
छत्तीसगढ़ के 11 जवानों को वीरता पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रेल ब्रिज को पार करती हुई वंदे भारत ट्रेन।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रेल ब्रिज को पार करती हुई वंदे भारत ट्रेन। pic.twitter.com/X0CzSzLHOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025