राष्ट्रपति कोविंद देहरादून पहुंचे, आईएमए के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

राष्ट्रपति कोविंद देहरादून पहुंचे, आईएमए के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

  •  
  • Publish Date - December 10, 2021 / 10:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

देहरादून, 10 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को देहरादून पहुंचे जहां वह शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में बतौर निरीक्षण अधिकारी पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे तथा कैडेटस को संबोधित करेंगे।

यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति कोविंद का उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और ​कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

राज्यपाल ने राष्ट्रपति को यहां राजभवन में स्मृति चिह्न के रूप में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की ।

भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज