राष्ट्रपति कोविंद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति कोविंद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया तथा कहा कि वह बड़े विनम्र शख्स थे और नेताओं की ऐसी पीढ़ी से थे जो अंत तक अपने दृढ़ विश्वास के साथ अपनी राजनीति पर चलते हैं।

Read More: कल दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ होगा मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार, सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद की परेशानियों के चलते यहां एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी। वह 93 साल के थे।

Read More: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिलाओं को दाढ़ी आने लगती है, तो…., ब्राजील के राष्ट्रपति का अजीबोगरीब बयान

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ यह सुनकर दुख हुआ कि वयोवृद्ध कांग्रेस नेता श्री मोतीलाल वोरा नहीं रहे। वह बड़े विनम्र शख्स थे और नेताओं की ऐसी पीढ़ी से थे जो अंत तक अपने दृढ़ विश्वास के साथ अपनी राजनीति पर चलती है। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’’

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया दुख, बोले- कभी नहीं भरी जा सकेगी ‘बाबूजी’ की कमी