राष्ट्रपति कोविंद ने नागरिकों को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर बधाई दी

राष्ट्रपति कोविंद ने नागरिकों को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और सभी से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों को अपनाकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

कोविंद ने कहा कि ईद-उल-अजहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान की भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और एक समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्योहार खुशियां बांटने और गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने का भी एक अवसर है।

कोविंद ने कहा, ‘‘आइये हम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों को अपनाकर इसके खिलाफ लड़ने और समाज के हर वर्ग की खुशी और भलाई के लिए काम करने संकल्प लें।’’

राष्ट्रपति ने संदेश में कहा है, ‘‘ईद-उल-अजहा के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’,

चेन्नई से प्राप्त खबर के अनुसार तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर बधाई दी। ईद-उल-अजहा को बकरीद भी कहा जाता है।

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश