राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि अर्पित की

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 07:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर दुख व्यक्त किया और उद्योग जगत में उनके योगदान को याद किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि बजाज के करियर ने देश के कॉर्पोरेट क्षेत्र के उदय और उसमें निहित ताकत को दर्शाया तथा उनके निधन से उद्योग जगत में एक रिक्तता आ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजाज सामुदायिक सेवा के प्रति भी जागरुक थे और संवादपटु थे।

बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

राष्ट्रपति कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, “श्री राहुल बजाज के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। भारतीय उद्योग के एक अग्रणी, वह इसकी प्राथमिकताओं के बारे में सजग थे। उनके करियर ने देश के कॉर्पोरेट क्षेत्र के उदय और जन्मजात ताकत को दर्शाया। उनके निधन से उद्योग जगत में एक खालीपन आ गया है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “श्री राहुल बजाज जी को वाणिज्य और उद्योग जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए याद किया जाएगा। व्यवसाय से परे, वह सामुदायिक सेवा के प्रति उत्साही थे और एक महान संवादपटु थे। उनके निधन से आहत हूं। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश