राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को जयपुर में एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी

राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को जयपुर में एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 10:11 PM IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को जयपुर आएंगी और यहां मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह बुधवार (18 सितंबर) को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे होगा। राष्ट्रपति मुर्मु इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी।

इस अवसर पर वह विद्यार्थियों के लिए नए “अरावली छात्रावास” का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार