राष्ट्रपति ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले प्रणब मुखर्जी, छह सांसदों को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले प्रणब मुखर्जी, छह सांसदों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और संसद के उन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई।

बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कोविंद ने कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले आम लोगों को भी याद किया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया भी है। हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ। संसद के छह सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए। मैं सभी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले साल 31 अगस्त को मुखर्जी का निधन हो गया था।

इसके साथ ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद सुरेश अंगड़ी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव, कांग्रेस के कन्याकुमारी से सांसद एच बसंतकुमार और भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई।

भाषा हक हक वैभव माधव

माधव