दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्धाटन, गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद

दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्धाटन, गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 02:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सजकर तैयार है। एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।

Read More News: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दोनों टेस्ट यहीं होंगे। यह मैदान भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण मौके का गवाह रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नए स्टेडियम के उद्घाटन पर उपस्थित रहेंगे।

Read More News: माननीय हैं कि मानते नहीं! क्या मंत्री-विधायकों को कोरोना को संक्रमण नहीं होता?

मोटेरा स्टेडिटम की खास बातें-
मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं।
यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है।
यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।
देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है।