प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बदली हिंदुस्तान की तस्वीर: राठौड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बदली हिंदुस्तान की तस्वीर: राठौड़

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 05:53 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 05:53 PM IST

जयपुर, 16 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 साल में हिंदुस्तान की तस्वीर एवं गरीबों की तकदीर बदली है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

वह केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों पर भाजपा के ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत यहां मीडिया से बात कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि 11 वर्ष पहले जिन संकल्पों के साथ केंद्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनी थी, वे संकल्प सिद्धि तक पहुंच रहे है तथा हिंदुस्तान की तस्वीर और गरीबों की तकदीर बदल गई।

उन्होंने कहा कि कि विश्व बैंक के अध्ययन के अनुसार देश में 27 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। यह मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आर्थिक तरक्की है।’’

राठौड़ ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा और विदेश नीति भी मजबूत एवं सुदृढ़ हुई है, फिर चाहे वह पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो या फिर 1960 का सिंधु जल समझौता रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला हो, नरेन्द्र मोदी ने हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है।

इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि इन 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत बुनियाद रखी गई है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार