प्राइम वीडियो ने नए शो ‘रंगीन’ की घोषणा की, 25 जुलाई को रिलीज़ होगा

प्राइम वीडियो ने नए शो 'रंगीन' की घोषणा की, 25 जुलाई को रिलीज़ होगा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 05:47 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 05:47 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) ओटीटी मंच प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपनी नई कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘रंगीन’ की घोषणा की, जिसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह शो 25 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा।

यह शो कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित है और इसका निर्माण कबीर खान व राजन कपूर ने किया है। पटकथा अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी ने लिखी है।

निर्माता कबीर खान ने कहा, “रंगीन के ज़रिए हम मानवीय रिश्तों के उन जटिल, असमंजस और सच्चे पहलुओं को दिखाना चाहते थे जो अक्सर अनकहे रह जाते हैं।”

‘रंगीन’ एक सीधे-सादे व्यक्ति आदर्श की कहानी है जिसके जीवन में पत्नी नैना के छल का पता चलने के बाद तूफान आ जाता है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा