Principal Transfer List: शिक्षा विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, बोर्ड परीक्षा से पहले बदले गए कई स्कूलों को प्राचार्य, जानिए किसे-कहां मिली नई पदस्थापना
शिक्षा विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, बोर्ड परीक्षा से पहले बदले गए कई स्कूलों को प्राचार्य, Principal Transfer List: Government changes principals of 117 schools
जयपुरः Principal Transfer List: लंबे समय के बाद एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। राजस्थान सरकार ने एक साथ कई स्कूलों को प्राचार्यों को बदल दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने दो आदेश जारी किए है। इसमें एक में एक में 39 प्रिंसिपल के नाम है और दूसरी लिस्ट में 78 प्रिंसिपल के नाम है जिनको इधर से उधर किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा तैयार की गई यह लिस्ट काफी समय से लंबित थी। यह लिस्ट करीब एक महीने पहले ही बीकानेर निदेशालय से जयपुर सचिवालय भेज दी गई थी। लंबी प्रतीक्षा के बाद, सचिवालय ने इन तबादलों को अपनी स्वीकृति प्रदान की, जिसके तुरंत बाद निदेशक ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए। जारी की गई दो लिस्ट में से एक में 39 और दूसरी में 78 प्रिंसिपलों के नाम शामिल हैं।
रिटायरमेंट पोस्ट पर एडवांस पोस्टिंग
Principal Transfer List: विभाग ने दूरदर्शिता दिखाते हुए उन पदों पर भी एडवांस में तबादले कर दिए हैं, जहां वर्तमान प्रिंसिपल 31 जनवरी को रिटायर होने वाले हैं। इन आदेशों पर स्पष्ट लिखा है कि ये 1 फरवरी से प्रभावी होंगे। आदेशों में भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि ये तबादले राज्य सरकार से प्राप्त पत्र और निर्देशों के आधार पर किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के समय स्कूलों में प्रिंसिपल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, विशेषकर परीक्षा केंद्रों के प्रबंधन और आंतरिक व्यवस्थाओं के लिए।
देखें पूरी सूची
976775918 39 Principal Transfer by Deepak Sahu
ये भी पढ़ें
- Batar Naxal Surrender: बस्तर के लाल आतंक का एक और अध्याय खत्म, कुख्यात नक्सली गीता ने किया सरेंडर, जानिए किन हमलों में थी शामिल और कितना था इनाम
- eci voter list: भाजपा शासित राज्य में कटा करोड़ों वोटर का नाम, आंकड़ा जानकर हर कोई हो रहा हैरान, SIR लिस्ट में नहीं है नाम तो करें ये काम
- Teacher Recruitment 2026: शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है पदों की संख्या, अभ्यर्थियों ने इस तर्क के साथ सरकार से की मांग

Facebook


