कांग्रेस नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया में मिली धमकी ,शिकायत दर्ज
कांग्रेस नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया में मिली धमकी ,शिकायत दर्ज
मुंबई । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया में धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
We are trolled everyday, but I got to know that someone is talking about my daughter on social media. I’m filing a criminal complaint so that such people don’t get away: Priyanka Chaturvedi, Congress on rape threat which was directed at her daughter by a troll account on Twitter. pic.twitter.com/RA7GAAEg1a
— ANI (@ANI) July 3, 2018
बता दें कि प्रियंका को जो व्यक्ति ट्रोल कर रहा है वो जय श्री राम नाम से अपना अकाउंट हेंडल कर रहा है जिसमें यूजर नेम गिरीश के दिखाई दे रहा है।

उस व्यक्ति ने प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी की खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी।
Condemn cyber criminals who threatened @priyankac19 and her daughter to rape her. @MumbaiPolice must book these criminals immediately. pic.twitter.com/B3x9l4BseG
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 2, 2018
उक्त अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रोलर पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रियंका ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध प्रगट किया है। साथ ही अपनी सहयोगी के प्रति सहानभूति के साथ साथ सहयोग देने की भी बात कही है।
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018
इस ट्विटर टिप्पणी को कांग्रेस बीजेपी की चाल मान रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि ये वही शख्श है जिसने कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज पर गलत टिप्पणी किया था।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



