प्रियंका ने केरल के वायनाड में सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक क्षेत्र की हस्तियों से मुलाकात की
प्रियंका ने केरल के वायनाड में सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक क्षेत्र की हस्तियों से मुलाकात की
कोझिकोड, 14 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रविवार को सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक प्रियंका ने पार्टी नेता के. प्रवीण कुमार के साथ लेखक एवं भाषाविद् एम एन करास्सेरी से कोझिकोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह बातचीत लगभग एक घंटे तक चली।
कांग्रेस सांसद ने बाद में कैथेप्पोयिल स्थित मरकज मुख्यालय में मरकज नॉलेज सिटी के विद्वान एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मुहम्मद अब्दुल हकीम अजहरी से मुलाकात की। कलपेट्टा से विधायक टी सिद्दीकी भी बैठक में शामिल हुए।
प्रियंका ने शाम को बिशप हाउस में थमारसेरी बिशप रेमिगियोस इन्चानानियिल से मुलाकात की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बिशप ने उन्हें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का विशेष रूप से डिजाइन किया गया एक चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर पादरी जनरल फादर जोइस वायलिल, फादर बेनी मुंडनट, फादर साई परनकुलंगारा और प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।
पार्टी ने बताया कि अपने दिन के कार्यक्रमों के समापन पर प्रियंका ने प्रसिद्ध उपन्यासकार, कवि और लघु कथाकार कलपेट्टा नारायणन से वायनाड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रियंका अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के एक सप्ताह के दौरे पर हैं।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



