इनामी बदमाश गिरफ्तार

इनामी बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 12:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नोएडा, 29 अगस्त (भाषा) स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश फहीमुद्दीन को दिल्ली के मुस्तफाबाद से रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान पैरोल पर बाहर आया था, उसके बाद वह फरार हो गया था। उस पर 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ नोएडा यूनिट के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि फहीमुद्दीन बुलंदशहर का रहने वाला है। उसने वर्ष 2001 में बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में चावल व्यापारी यासीन कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। भाषा सं.

मानसीमानसी

ताजा खबर