तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को कमतर करके राज्य को नीचा दिखाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं।
केरल नवोधान संरक्षण समिति के प्रदेश सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए विजयन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर केरल को कमजोर दिखाने के लिए दुष्प्रचार वाली फिल्में तक बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील आंदोलनों और संघर्षों के कारण केरल ने दुनिया का ध्यान खींचा है और देश में ऐसा प्रचार करने के प्रयास किये जा रहे हैं कि ऐसा कुछ है ही नहीं।
विजयन ने आरोप लगाया कि राज्य में सांप्रदायिक विभाजन की कोशिश भी की जा रही हैं और हाल में कलामसेरी बम विस्फोटों के तत्काल बाद भी ऐसा देखने को मिला था।
भाषा वैभव माधव
माधव