नई दिल्ली। Prophet comment : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में विधायक टी राजा को जमानत मिल गया है। सुबह गिरफ्तार के बाद यह खबर आई थी कि बीजेपी नेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन इस खबर के कुछ देर बाद अदालत ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए जमानत दे दी।
यह भी पढ़ेंः मौसेरे भाई ने बहन के साथ किया ऐसा काम कि दो बहनों ने कर ली खुदकुशी, रक्षाबंधन के दिन रूकी थी मौसी के घर
Prophet comment : बता दें कि गिरफ्तारी के बाद टी राजा सिंह को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था। वहीं अब जमानत मिलने के बाद फिर से बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
यह भी पढ़ेंः रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …
Prophet comment : बता दें कि विधायक टी राजा ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। वहीं पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया। उनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई। इतना ही नहीं, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। जिसके बाद आज सुबह 10 बजे विधायक को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः भारत में 2.4 प्रतिशत तक महंगी होगी इस कंपनी की कार, 20 सितंबर लागू होगी नई कीमत
इस मामले में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी के बाद टी राजा को बीजेपी से निलंबित कर दिया। साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है।