sex racket busted
पणजी, 18 मार्च । sex racket news in Hindi: गोवा में पणजी के निकट संगोलदा गांव में पुलिस ने वेश्यावृत्ति के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक टीवी अभिनेत्री समेत तीन महिलाओं को बचाया। अपराध शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
read more: बंगालः मालदा में ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार 15 लोग घायल
sex racket busted अपराध शाखा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अभिनेत्री समेत दो महिलाएं मुंबई के पास विरार की रहने वाली हैं जबकि एक महिला हैदराबाद की है। पुलिस ने कहा, “अपराध शाखा को हाफिज सैयद बिलाल नामक व्यक्ति के वेश्यावृत्ति की गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली थी और इसके अनुसार जाल बिछाया गया।”
read more: यूक्रेन के ल्वीव शहर में रूसी सेना के कई मिसाइल हमले
सूचना की पुष्टि करने के बाद अपराध शाखा ने हैदराबाद के निवासी आरोपी ने संगोलदा गांव के पास 50 हजार रुपये के भुगतान पर सौदा तय किया। विज्ञप्ति के अनुसार 17 मार्च को जब आरोपी तीन महिलाओं के साथ पहुंचा तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।