पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पुडुचेरी/भुवनेश्वर, तीन अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,224 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलू ने एक बुलेटिन में कहा कि आज सुबह दस बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में ये मामले सामने आये।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में 772 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 134 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,68,485 हो गयी है।

निदेशक ने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुयी है और मृतकों की संख्या 1967 बनी हुई है।

भुवनेश्वर से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि ओडिशा में संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 13,15,603 हो गयी। नये मामलों में 166 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 9,142 बनी हुई है।

इसमें कहा गया है कि ओडिशा में 6,385 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 13,00,023 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा रंजन देवेंद्र

देवेंद्र