retired nurse murder case
चंडीगढ़: पंजाब के बरनाला जिले में एक व्यक्ति ने अपनी मां, बेटी और पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली। (Punjab Double Murder News) पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम रामराज्य कॉलोनी में व्यक्ति के घर यह घटना हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलबीर मान सिंह ने रिवॉल्वर से पहले अपनी बेटी निमरत कौर (21) को और इसके बाद अपनी मां बलवंत कौर (85) तथा पालतू कुत्ते को गोली मारी। उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। (Punjab Double Murder News) अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मान लंबे समय से तनाव में था। पुलिस के अनुसार, मान की बेटी हाल ही में कनाडा से लौटी थी। उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।