पटियाला, एक जनवरी (भाषा) पंजाब के पटियाला में पुलिस ने हत्या, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके आठ सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) कुलदीप चहल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान का हिस्सा था।
यह कार्रवाई बुधवार को मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि विदेशी और देसी हथियारों से लैस गिरोह के सदस्य डकाला चौक के पास सुनसान इलाकों में छिपे हुए हैं और किसी अपराध की साजिश रच रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में छापा मारा और आठों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 पिस्तौल और 19 कारतूस भी बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेतृत्व कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर बेबी माही कर रहा था, जो तफजलपुरा का निवासी है और एक घोषित अपराधी है तथा ऐसा माना जाता है कि वह विदेश में छिपा हुआ है।
भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक
शफीक