School and College Closed Today: 7 सितम्बर तक के लिए स्कूलों को बंद रखने का कलेक्टर आदेश जारी.. कॉलेजों के भी नहीं खुलेंगे ताले

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और जिले के अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 06:55 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 07:05 AM IST

All School College Closed: Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पंजाब में 7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
  • भाखड़ा बांध का जलस्तर खतरे के करीब
  • सभी जिलों में अलर्ट और बचाव अभियान जारी

School and college closed collector order: चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से हुई भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति को और बदतर बना दिया है और राज्य 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और विभिन्न स्थानों से 3.50 लाख से अधिक लोग मदद की तलाश में हैं। भारी बारिश के बाद रूपनगर और पटियाला जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है, जबकि सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सात सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

READ MORE: Keshkal Gangrape News: नाबालिग से जंगल में गैंगरेप, इस बहाने बाइक में बिठाकर ले गया फिर… चीखती चिलाती रही मासूम 

भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,677.84 फुट

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। हिमालय से निकलने वाली सतलुज, व्यास और रावी नदियां तथा छोटी नदियां पहले से ही उफान पर हैं, जिससे शहर, गांव और कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंजाब में बारिश से बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। सुबह छह बजे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,677.84 फुट था, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 1,680 फुट है। बांध में 86,822 क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ, जबकि 65,042 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए बांध से पानी छोड़ने की मात्रा 65,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 75,000 क्यूसेक की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि नांगल के गांव जलमग्न हो सकते हैं। रूपनगर जिला प्रशासन ने भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने में वृद्धि के मद्देनजर सतलुज नदी के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

विकास योजना कोष से 3.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा

School and college closed collector order: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पार्टी ने बताया कि वह राज्य में जारी राहत कार्यों का जायजा लेंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। मनीष सिसोदिया ने तरनतारन जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जबकि आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने राहत कार्य के लिए अपने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कोष से 3.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और जिले के अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान जारी है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों से सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में जाने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके लिए सभी प्रबंध कर दिए गए हैं और पंजाब सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

READ ALSO: Bihar Bandh News: PM मोदी की मां को गाली देने के विरोध में आज बिहार बंद, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर 

घग्गर नदी के निकटवर्ती गांवों के लिए अलर्ट जारी

School and college closed collector order: इस बीच पटियाला जिला प्रशासन ने भी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर राजपुरा उप-मंडल में घग्गर नदी के निकटवर्ती गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, अंबाला में टांगरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है और अंबाला तथा काला अंब में भारी बारिश के बाद पटियाला में भी इसके बढ़ने की आशंका है।

प्रश्न 1: पंजाब में स्कूल और कॉलेज कब तक बंद रहेंगे?

उत्तर: पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।

प्रश्न 2: स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश किसने दिया है?

उत्तर: यह आदेश पंजाब सरकार और जिलाधिकारी के निर्देश पर दिया गया है।

प्रश्न 3: बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले कौन से हैं?

उत्तर: रूपनगर, पटियाला, तरनतारन, श्री आनंदपुर साहिब सहित कई जिले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं।