नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के विधायक हरीश खुराना ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अपने दो महीने का वेतन दान देने की सोमवार को घोषणा की। उनका दो महीने का वेतन दो लाख रुपये है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के पुत्र खुराना ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी राहत सामग्री मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को यह उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि पंजाब के 10 जिलों के लगभग 1000 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने पंजाबी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा रहूं और उनकी हर संभव मदद करूं।’’
पंजाब भारी बाढ़ की चपेट में है, जो सतलुज, ब्यास और रावी नदियों तथा छोटी नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण आई है। जलस्तर में यह वृद्धि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण हुई है।
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाज़िल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा