पंजाब सरकार ने शहीद सैनिक के परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

पंजाब सरकार ने शहीद सैनिक के परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - December 31, 2021 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान जसबीर सिंह (26) के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि देश की संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए सिंह का प्रबल समर्पण उनके साथियों को अपने कर्तव्य को और अधिक समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ करने के लिए प्रेरित करेगा।

सिंह पंजाब के तरन तारन जिले के वैन पॉइन गांव के रहनेवाले थे।उनके परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिंह जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग और कुलगाम जिले में से एक में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। इसमें दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत छह आतंकवादी मारे गए।

भाषा स्नेहा उमा

उमा