पंजाब सरकार ने एसकेएम को शुक्रवार को बैठक के लिए बुलाया

पंजाब सरकार ने एसकेएम को शुक्रवार को बैठक के लिए बुलाया

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 12:00 AM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 12:00 AM IST

चंडीगढ़, 20 मार्च (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियां के साथ शुक्रवार को बैठक का निमंत्रण मिला है।

बैठक का निमंत्रण एसकेएम द्वारा 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने के आह्वान से पहले आया है।

एसकेएम नेताओं द्वारा मीडिया को जारी किए गए कृषि विभाग के निदेशक के पत्र के अनुसार बैठक शुक्रवार शाम चार बजे पंजाब भवन में प्रस्तावित है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल