संत कबीर के सम्मान में विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना करेगी पंजाब सरकार

संत कबीर के सम्मान में विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना करेगी पंजाब सरकार

संत कबीर के सम्मान में विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना करेगी पंजाब सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 24, 2021 1:26 pm IST

चंडीगढ़, 24 जून (भाषा) पंजाब सरकार ने अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में ‘भगत कबीर पीठ’ स्थापित करने तथा जालंधर में ‘भगत कबीर भवन’ के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा बृहस्पतिवार को की।

भगत कबीर जयंती के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार ऋण माफी योजना के तहत जल्दी ही भूमिहीन कृषि मजदूरों को 560 करोड़ रुपये देगी। सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों के साथ डिजिटल माध्यम से संत कबीर को श्रद्धांजलि दी।

सिंह ने कहा कि संत कबीर के स्मृति में स्थापित की गई पीठ, कबीर के जीवन और दर्शन पर शोध करेगी। उन्होंने कहा कि भगत कबीर भवन का निर्माण 0.77 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा जिसमें से 13,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक सामुदायिक हॉल बनवाया जाएगा जिसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये में से तीन करोड़ रुपये निर्माण में खर्च होंगे और सात करोड़ उस जमीन की कीमत है जिस पर भवन बनाया जाएगा। यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जालंधर से जुड़े मुख्यमंत्री ने लोगों से कबीर की शिक्षा का पालन करने का आह्वान किया।

सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कबीर के दर्शन के अनुसार वंचितों के लिए कल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि इनमें स्मार्ट राशन कार्ड योजना, आशीर्वाद योजना, शगुन योजना और वृद्ध तथा विधवा पेंशन योजना शामिल है।

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में