Punjab Kings won by 8 wickets against Lucknow | Image- ESPN Crick
Punjab Kings won by 8 wickets against Lucknow : लखनऊ: अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और प्रभसिमरन सिंह व श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।
Read More: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 34 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों से सजी 69 रनों की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर के 30 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों सहित 52 रन की नाबाद पारी के दम पर 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अय्यर और निहाल वढेरा (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुँचाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए। बडोनी ने अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए 21 गेंदों में 47 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
Punjab Kings won by 8 wickets against Lucknow : लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज रही। प्रभसिमरन सिंह ने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में चौका और छक्का जड़ा, लेकिन प्रियांश आर्या (8) जीवनदान मिलने के बावजूद राठी की गेंद पर शार्दुल को कैच दे बैठे। प्रभसिमरन ने आवेश खान पर छक्का लगाने के बाद रवि बिश्नोई की गेंदों पर लगातार दो चौके और एक छक्का जड़ा और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर 62 रन तक पहुँचाया।
अय्यर ने मनिमारन सिद्धार्थ पर छक्का जड़ा, जबकि प्रभसिमरन ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पंजाब किंग्स ने 10वें ओवर में 100 रन पूरे किए। राठी ने अगले ओवर में प्रभसिमरन को बाउंड्री पर बिश्नोई के हाथों कैच कराकर लखनऊ को राहत दिलाई।
इसके बाद निहाल वढेरा ने आते ही तेजी से रन बटोरे। उन्होंने राठी पर चौका जड़ा और फिर बिश्नोई की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया। अय्यर ने भी आवेश खान पर चौका और छक्का लगाया। पंजाब को अंतिम पाँच ओवरों में जीत के लिए मात्र 17 रन की जरूरत थी। निहाल ने 16वें ओवर में शार्दुल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा, जबकि अय्यर ने समद की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
Punjab Kings won by 8 wickets against Lucknow : इससे पहले, पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (0) को मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया। एडेन मार्करम (28) ने अर्शदीप के एक ओवर में तीन चौके लगाए लेकिन बाद में लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान ऋषभ पंत (2) का खराब फॉर्म जारी रहा और वह ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे। लखनऊ ने पावर प्ले में तीन विकेट खोकर 39 रन बनाए।
पूरन और बडोनी ने पारी को संभाला। पूरन ने मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो चौके मारे, जबकि बडोनी ने यानसेन की गेंद पर छक्का जड़ा। पूरन ने चहल के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर तेजी से रन बटोरे।
पूरन 30 गेंदों में 44 रन बनाकर चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे, जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ। बडोनी ने फर्ग्युसन की गेंद पर छक्का जड़कर 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया।
Punjab Kings won by 8 wickets against Lucknow : डेविड मिलर (19) ने मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन को कैच थमा बैठे। समद ने आते ही चहल की गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की गेंदों पर लगातार दो चौके और एक छक्का लगाया।
Read Also: आईपीएल हैदराबाद विवाद : एसआरएच हैदराबाद क्रिकेट संघ को 3900 निःशुल्क पास देना जारी रखेगा
अर्शदीप ने अंतिम ओवर में बडोनी और समद दोनों को आउट किया। बडोनी ने 33 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सका, जो पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के सामने नाकाफी साबित हुआ।
A-𝐃𝐔𝐁! 🤌🏻 pic.twitter.com/EFaIg3cxki
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025