चंडीगढ़, 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय एजेंसियों और नगालैंड पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पंजाब पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को कोहिमा से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और उसके रिश्ते के भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी बटाला के कलेर गांव के निवासी हैं।
कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नौ सितंबर को बटाला के चीमा खुड्डी निवासी जुगराज सिंह उर्फ जुग्गा की उसके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह लक्षित हत्या विदेश में रह रहे गैंगस्टर जसविंदर सिंह उर्फ मनु अगवान, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जीशान अख्तर और गोपी नवांशहरिया के इशारे पर की गई थी।
डीजीपी ने कहा कि आरोपियों को नगालैंड की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद पंजाब लाया जा रहा है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल