पंजाब पुलिस मादक पदार्थ के बड़े तस्करों की संपत्ति जब्त करेगी

पंजाब पुलिस मादक पदार्थ के बड़े तस्करों की संपत्ति जब्त करेगी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 12:57 AM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 12:57 AM IST

चंडीगढ़, 18 अगस्त (भाषा) पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए बड़े तस्करों की पहचान करने और उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पंजाब पुलिस ने 12.99 करोड़ रुपये की 30 संपत्तियां जब्त की हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शुक्ला ने पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए बड़े तस्करों की पहचान करने और उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है।

शुक्ला ने मादक पदार्थ की तस्करी को पूरी तरह रोकने और ड्रोन अभियान का मुकाबला करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक पुख्ता रणनीति बनाई है। ड्रोन अभियान सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नये तरीके के रूप में सामने आया है।

हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की शपथ ली थी।

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष