पंजाब बना पहला राज्य, कक्षा पांचवीं से 12वीं के छात्रों के लिये स्कूल 7 जनवरी से खुलेंगे

पंजाब बना पहला राज्य, कक्षा पांचवीं से 12वीं के छात्रों के लिये स्कूल 7 जनवरी से खुलेंगे

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

चंडीगढ़, छह जनवरी (भाषा) पंजाब सरकार ने बुधवार को कक्षा पांच से 12वीं तक के छात्रों के लिये सभी विद्यालयों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया।

पढ़ें- सीएम बघेल ने जोगीसार के जैतरणी नाला पर 4.99 करोड़ की लागत के भू-जल संरक्षण कार्य का किया लोकार्पण

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया है।

यहां जारी एक बयान में सिंगला ने कहा कि स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ शासन का सचित्र कैलेंडर बिक्री के लिए उपलब…

मंत्री ने कहा कि सिर्फ कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में आकर पढ़ाई की अनुमति होगी।

सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करने के साथ सभी स्कूलों के प्रबंधन को परिसर में कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- अश्विन की नयी चीजें सीखने की ललक और जड़ेजा की बल्ले…