होशियारपुर (पंजाब), एक अगस्त (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले में एक गांव के पास एक एसयूवी के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार रात माहिलपुर-फगवाड़ा मार्ग पर पालदी गांव के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हर्ष मान और हरसिमरन के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 18 वर्ष बताई गई।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों युवक अपनी गाड़ी से ढाडा खुर्द गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह (वाहन) अड्डा पालदी के पास एक पेड़ से टकरा गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हर्ष मान को बाद में होशियारपुर के सिविल अस्पताल और हरसिमरन को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसी) में ‘रेफर’ किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश