फेमस पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को 2 साल की सजा, इस मामले को लेकर दर्ज किया गया था केस
फेमस पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को 2 साल की सजा! Punjabi singer daler Mehndi jail for two Years by patiala Court
पटियाला: daler Mehndi jail for two Years पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल फेमस पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को 15 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। मामले में पटियाला कोर्ट ने आज सुनवाई की है। कोर्ट ने दलेर मेंहदी को दोषी करार देते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई है।
Read More: नहाते समय अंडरगारमेंट पर लगाएं फिटकरी, शरीर के इन अंगों को मिलेगा गजब का फायदा
daler Mehndi jail for two Years मिली जानकारी के अुनुसार इस मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और फिर सजा सुना दी। यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है।
बता दें कि मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पटियाला कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Facebook



