पुरी ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर कोविड-19 नियम के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई का वादा किया

पुरी ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर कोविड-19 नियम के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई का वादा किया

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 08:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा)नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक यात्री द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी के निर्दे‍शों के कथित उल्लंघन की शिकायत करने के बाद तत्काल कार्रवाई करने का वादा किया।

संजय रैना नामक यात्री ने बृहस्पतिवार को सुबह ट्विटर पर तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें यात्री हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान लोग एक दूसरे के बेहद करीब खड़े दिखाई दे रहे थे।

रैना ने अपने ट्वीट में पुरी को टैग कर लिखा, “श्रीनगर हवाईअड्डे पर प्रशासन और कर्मचारियों के लापरवाही भरे रवैया और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सीधा-सीधा उल्लंघन स्तब्ध करने वाला है। यह बेहद निंदनीय है। किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी। इस प्रबंधन में भी काम चलाने के लिए एयरलाइन कर्मचारियों को सलाम।”

अपने जवाब में पुरी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रमुख अरविंद सिंह से चर्चा की है।

मंत्री ने कहा, “हम मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करेंगे।”

भाषा

शुभांशि धीरज

धीरज