चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से अजगर और इगुआना जब्त

चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से अजगर और इगुआना जब्त

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 07:15 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 07:15 PM IST

चेन्नई, 23 अगस्त (भाषा) चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से अजगर, गिलहरी और इगुआना सहित कई विदेशी जानवरों को जब्त किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, अधिकारियों ने 21 अगस्त को बैंकॉक से चेन्नई पहुंचे यात्री को रोका और उसके पास से जानवर बरामद किए।

अतिरिक्त सीमा शुल्क आयुक्त शिवप्रकाश वीरेश बद्दी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यात्री के सामान की जांच के दौरान अलग-अलग रंगों के 14 बॉल पायथन (पायथन रेगियस), 30 नीले इगुआना (इगुआना एसपी) और चार गिलहरी (स्कियुरस फ्लेमिफर) पाए गए और उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा साजन वैभव

वैभव