प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्वाडकॉप्टर का संपर्क टूटा, अंबाला में खुले क्षेत्र में गिरा

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्वाडकॉप्टर का संपर्क टूटा, अंबाला में खुले क्षेत्र में गिरा

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 08:48 PM IST

अंबाला (हरियाणा), 20 जुलाई (भाषा) प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रविवार को तकनीकी खराबी के कारण एक क्वाडकॉप्टर का संपर्क टूट गया और यह अंबाला के धूलकोट इलाके में खुले क्षेत्र में गिर गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि इस घटना में संपत्ति के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

बयान में कहा गया है, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत व्यापक प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 20 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक क्वाडकॉप्टर का संपर्क टूट गया और वह अंबाला के धूलकोट के खुले क्षेत्र में गिर गया। किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई।’’

इस बीच, एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि हवा में उड़ रहा ड्रोन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और गिर गया।

घटना की सूचना मिलने पर बलदेव नगर थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

बलदेव नगर थाने के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सेना और वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश