केजरीवाल के आधिकारिक आवास पहुंचे राघव चड्ढा

केजरीवाल के आधिकारिक आवास पहुंचे राघव चड्ढा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 11:38 AM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 11:38 AM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे।

चड्ढा का ब्रिटेन में आंख का ऑपरेशन हुआ है। लंबे समय से उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल भी उठे थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वह ठीक होते ही वापस आ जाएंगे।

दिल्ली के एक मंत्री ने पिछले महीने बताया था कि सांसद आंखों संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण उनकी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा है।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश