सचिन पायलट को लेकर राहुल गांधी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- आप जैसे युवा नेताओं के लिए खुले हैं दरवाजे

सचिन पायलट को लेकर राहुल गांधी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- आप जैसे युवा नेताओं के लिए खुले हैं दरवाजे

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। पार्टी के खिलाफ बगावती बिगुल फूंकने वाले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं आज सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला है।

Read More News:जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग

दरअसल छात्र संगठन एनएसयूआई की आज हुई बैठक में राहुल गांधी ने राजस्थान की सियासी खींचतान को लेकर अपनी प्र​तिक्रिया दी है। वहीं युवा नेता सचिन पायलट के पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने को लेकर कहा कि ‘अगर कोई जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे।’

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट
मालूम होगा कि राजस्थान में कांग्रेस और सचिन पायलट के बीच चली खींचतान के बाद पार्टी ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबी आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस आलाकमान ने यह कार्रवाई की है।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

इधर इस कार्रवाई के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फिर से कहा है कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो घर लौट आएं। बता दें ​कि सीएम गहलोत ने कहा था कि हमारे कुछ साथी भाजपा के जाल में फंस गए। उन्हें पैसे का लालच दिया गया। इनमें सचिन पायलट का भी नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि राजनीति में खरीद फरोख्त ठीक नहीं है। ये लोकतंत्र के लिए खतरा है।

Read More News:देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार