राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं : विदेश दौरे को लेकर भाजपा का कांग्रेस नेता पर निशाना

राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं : विदेश दौरे को लेकर भाजपा का कांग्रेस नेता पर निशाना

राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं : विदेश दौरे को लेकर भाजपा का कांग्रेस नेता पर निशाना
Modified Date: September 8, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: September 8, 2025 5:58 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राहुल गांधी की कथित विदेश यात्रा को लेकर कहा कि वह ‘‘गंभीर राजनेता नहीं’’ हैं और अच्छा होता यदि कांग्रेस नेता इसके बजाय बाढ़ प्रभावित कर्नाटक व पंजाब का दौरा करते, जहां किसान संकट में हैं।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गांधी को यह भी याद दिलाया कि सार्वजनिक जीवन में कोई विराम नहीं होता।

प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “राहुल गांधी को उनकी छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं। जब कोई नेता गंभीर नहीं होता है, तो यह बात तो स्वाभाविक ही है – ‘अब बहुत काम कर लिया है। अब थोड़ा आराम कर लूं।’ मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि सार्वजनिक जीवन में कोई ब्रेक नहीं होता।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “यदि आप नेता हैं तो आपको लोगों के हितों के लिए उपलब्ध रहना होगा।”

प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी आलोचना की, जिन्होंने कथित तौर पर एक किसान को डांटा था, क्योंकि किसान ने उन्हें बताया था कि कांग्रेस शासित कर्नाटक के कलबुर्गी में भारी बारिश के कारण उसके चार एकड़ खेत में फसल नष्ट हो गई।

खरगे ने अपने पारंपरिक राजनीतिक क्षेत्र के किसान से कहा कि उन्हें स्वयं अपने 40 एकड़ के खेत में नुकसान हुआ है।

प्रसाद ने कहा, “यह कैसा अहंकार है?” उन्होंने कहा कि किसान अपना दर्द साझा करने के लिए उनसे मिलने गया था।

इससे पहले भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया था कि गांधी मलेशिया के लैंगकावी में “गोपनीय तौर पर छुट्टी” पर गए हैं।

उन्होंने कहा, “लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस युवराज के लिए बहुत ज्यादा हो गई, इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ा। या फिर यह उन गुप्त बैठकों में से एक है, जिनके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए?”

उन्होंने कहा, “वैसे भी, जब लोग वास्तविक मुद्दों से जूझ रहे हैं, राहुल गांधी गायब होने और छुट्टियां मनाने की कला में निपुणता हासिल करने में व्यस्त हैं।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में