जयपुर, छह नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोशल मीडिया पोस्ट को कथित तौर पर ‘रिपोस्ट’ करने के मामले में डीडवाना-कुचामन जिले के एक पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस कांस्टेबल ने कांग्रेस नेता की पोस्ट को कथित तौर पर डीडवाना-कुचामन पुलिस के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से ‘रीपोस्ट’ किया था।
केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाली यह पोस्ट बुधवार शाम को ‘रिपोस्ट’ की गई थी। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के तुरंत बाद इसे हटा दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, लाइन हाजिर किए गए कांस्टेबल के पास आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के संचालन की जिम्मेदारी थी।
अधिकारियों ने बताया कि उसे ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि पुलिस इस पोस्ट का समर्थन नहीं करती है और उक्त पोस्ट को संज्ञान में आते ही हटा दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘उक्त पोस्ट किसी कर्मचारी की गलती से अथवा अकाउंट हैक कर की गई है, इस संबंध में जांच डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।’’
कांग्रेस नेता की उक्त कथित पोस्ट में हरियाणा की मतदाता सूची में अनियमितताओं का दावा किया गया था।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक