राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा

राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह महंगाई मोदी सरकार की ‘अंधाधुंध कर वसूली’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं!’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।’’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश