Railway Employee Id Card: रेलवे कर्मचारियों को बड़ी राहत… अब आईडी कार्ड के लिए भटकने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर बैठे इन आसान स्टेप्स से होगा काम
Railway Employee Id Card: रेलवे कर्मचारियों को अब आईडी कार्ड के लिए भटकने की नहीं पड़ेगी जरूरत Railway employee id card apply online
Railway Employee Id Card
Railway Employee Id Card: नई दिल्ली। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य रेलवे कर्मचारी है तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। बता दें कि अब रेलवे के कर्मियों को ID कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर डिविजन ने अपने कर्मियो के लिए ऑनलाइन आईडी कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की है। रेलवे द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिससे रेलवे कर्मचारी ऑनलाइन अपना ID खुद बना सकते हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस चीज की मांग की जा रही थी।
Read More : UPI Payment New Rule: बदलने जा रहा UPI पेमेंट का तरीका, अब PIN और OTP से नहीं बल्कि ऐसे होगा Payment
इस ऐप से बनेगा ID कार्ड
इज्जतनगर मंडल के कर्मचारी यदि अपना आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने चाहते हैं तो उन्हें गूगल पर safety.izn सर्च करना होगा। इसके बाद इज्जतनगर मंडल का पोर्टल आपके सामने आ जाएगा। इसके बाद होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक ID कार्ड पोर्टल का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पोर्टल में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपको आपना Employee Number और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यदि आपने लॉग इन आईडी नहीं बनाया है तो आप नया अकाउंट बना सकते हैं।
Read More : Deepak Jalane Ke Niyam: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें जलता हुआ दीया, वरना… संकट से घिर जाएगा जीवन
लॉग इन ID करने के लिए इन स्टेप्स का करे फॉलो
- लॉग इन करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को अपना Employee Number दर्ज करना होगा।
- इसके बाद डेट ऑफ बर्थ और PAN कार्ड दर्ज करें और फिर पासवर्ड दर्ज करें।
- अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Employee Number, डेट ऑफ बर्थ और पैन नंबर दर्ज कर नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाइट पर प्रहरी, नॉलेज और ट्रेनिंग पोर्टल, सिस्टम मैप जैसी सुविधा मिलेगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



