खर्राटे मारकर अब ट्रेन में सो सकते हैं आप, स्टेशन आने पर आपको नींद से जगाएगा रेलवे….जानें कैसे

RAILWAY LAUNCH DESTINATION ALARM SERVICE FOR NIGHT यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरु की है

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

Railway Station Alert Wakeup Alarm Service: भारत में यह समस्या आम है कि आप जब ट्रेन में यात्रा करते हैं तो कई बार आपका स्टेशन मिस हो जाता है। जिसके कारण अलग से पैसे पे करके हम दोबारा अपने स्थान पर पहुंचते हैं। इसिलिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरु की है। आपको बता दें कि इस सुविधा का उपयोग करके आप आराम से नींद का लुफ्त उठा सकते हैं वो भी बिना स्टेशन मिस होने की चिता के बिना। ये अलार्म आपको 20 मिनट पहले आपको अलर्ट कर देगा जिस पर आप अपना सामान एकत्रित करके सही समय पर स्टेशन से उतरने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Read More: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आया बड़ा ट्विस्ट, चुनाव में खड़गे की एंट्री से बढ़ेगी हलचल!

11 से 7 बजे के यात्रियों के लिए यह सुविधा

रेलवे की यह पहल फीडबैक के बाद शुरु की गई है जिसमें यात्रियों के जर्नी को आरामदायक बनाने को लेकर यह सुविधा शुरु की गई है। ये सुविधा यात्रियों को रात 11.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक मिलेगी। रेलवे से इसके लिए केवल 3 रुपये फीस तय की गई है। अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आपके स्टेशन से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा। ताकि आप अपने सामान वगैरह को सही से रख लें और स्टेशन आने पर ट्रेन से उतर सके। रेलवे ने इसके लिए अभी कोई ऐप लांच नही किया है लेकिन यह आपके कॉल करने से सुविधा को एक्टिवेट कर देगा।

Read More: बुमराह की जगह इस दिग्गज गेंदबाज को टीम इंडिया में मिली जगह, खतरनाक यार्कर डालने में है माहिर

इन स्टेप को फॉलो कर लें सुविधा

 

STEP -1 सबसे पहले आपको आप IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें।

STEP -2 डेस्टिनेशन अलर्ट सेवा को शुरू करने के लिए कॉल रिसीव होने पर अपनी भाषा का चयन करें।

STEP -3 डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाएं।

STEP -4 इसके बाद यात्री से 10 अंकों का PNR नंबर पूछा जाएगा।

STEP -5 PNR दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें।

STEP -6 इस प्रोसेस के बाद सिस्टम PNR नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड करें।

STEP -7 इसका यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन का SMS मिलेगा।

Read More: ‘दिग्विजय सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर एमपी जैसे हो जाएगी पूरे देश में पार्टी की स्थिति’, भाजपा नेता का बड़ा बयान