यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 150 ट्रेनें, कहीं बाहर जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट..

Railway Update: भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए एक बडी खबर, रेलवे ने कुल 150 ट्रेनों को रद्द करने करने का फैसला किया है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। Railway Update: भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए एक बडी खबर है। देश के कई हिस्सों की ट्रेनों को आज रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला किया गया है। 31 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 150 ट्रेनों को रद्द करने करने का फैसला किया है। इसमें मेल ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनें और राजधानी, शताब्दी और तेजस जैसी कई प्रीमियम ट्रेनें शामिल है।

इस एक्टर ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद कंडोम ब्रांड के लिए किया काम, खुद ही लिखी अपने एड की स्क्रिप्ट

आज के रिशेडयूल ट्रेनों की बात करें तो कुल 12 ट्रेनों को आज रिशेडयूल यानी उनके टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली चार ट्रेनें 52451, 52453, 52459 और 72451 ट्रेन नंबर शामिल है। इसके अलावा धर्माबाद-मनमाड एक्सप्रेस (17688), छपरा-दुर्ग (15159), अर्सिकेरे-हुबली (16213), लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) सहित कुल 12 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं कैंसिल ट्रेनों की बात करें तो इसमें पठानकोट-जोगिंदर नगर के रूट की कुल दो ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा कानपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कैंसिल किया गया है। वहीं डायवर्ट ट्रेनों की बात करें तो दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली कई ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) के साथ मिलकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर हर रोज कैंसिल होने वाली कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करता है। अगर आप इस लिस्ट को देखना चाहते हैं तो NTES के वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक कर कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल तीनों की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें