त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, इन रूट पर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Railway announced to run festival special train : त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। सीजन शुरू होने से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा

त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, इन रूट पर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Indian Railways earmarks seats for differently-abled passengers in mail and express trains

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 17, 2022 4:05 pm IST

नई दिल्ली : Railway announced to run festival special train : त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। सीजन शुरू होने से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। आने वाले दिनों में दशहरा-दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहार है। इन त्योहारों को देखते हुए रेलवे कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है। रेलवे ने यह निर्णय लगातार ट्रेनों से यात्रा करने वालों की बढ़ रही भीड़ और ट्रेनों में कंफर्म टिकट फुल हो जाने की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान का झंडा लिए ये क्या कर रही हैं सुहाना खान? तस्वीरें देख चकरा जाएगा शाहरुख खान का सिर

ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

Railway announced to run festival special train :  बता दें कि अक्टूबर में चलने वाली ट्रेनों में महीनेभर पहले से ही सभी सीटें बुक हो गई हैं, लोग ट्रेनों के टिकट के लिए आस लगाए बैठे हैं, लेकिन आलम यह है कि हजारों यात्री वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं फेस्टिवल ट्रेनें वाराणसी से आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार से लखनऊ, निजामुद्दीन से लखनऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेंगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : गांव में फैली बीमारी…बंद पड़े अस्पताल, डॉक्टर खोजते-खोजते ही चली जाती है मवेशियों की जान

देखें रूट और टाइम-टेबल

01654/01653 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01654 दो अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक हर रविवार को रात 23.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी। जो दूसरे दिन रात 23.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में 01653 ट्रेन 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.15 बजे चलेगी। जो अगले दिन सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।

ये ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े : अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर सीएम केजरीवाल का बयान, कोई रिश्ता नहीं है … जानें पूरी खबर

04490/04489 निजामुद्दीन-लखनऊ डुप्लीकेट एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04490 तीन अक्टूबर 2022 से 07 नवंबर 2022 तक हर सोमवार को रात 21.45 बजे निजामुद्दीन से चलेगी। जो अगले दिन साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वापसी में 04489 ट्रेन 06 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी। जो अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़े : इस क्लास तक के छात्रों को नहीं मिलेगा होमवर्क! स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- न पड़े बच्चों पर बोझ 

04249/04250 वाराणसी-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04249 चार अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.30 बजे वाराणसी से चलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में 04250 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर बुधवार को शाम 18.15 बजे आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी। जो सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। ये ट्रेन भदोही, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़े : विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता

04494/04493 आनंद विहार- लखनऊ डुप्लीकेट एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी। जो अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में 04494 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को रात 21.50 बजे आनंद बिहार से चलेगी। जो अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी।

 

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.