Raj Jasuja Thailand: थाईलैंड में ट्रांसजेंडर युवतियों ने बीच सड़क पर दी ‘खास सर्विस’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Raj Jasuja thailand Video Viral: थाईलैंड में ट्रांसजेंडर युवतियों ने बीच सड़क पर दी 'खास सर्विस', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 12:40 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 12:42 PM IST

Raj Jasuja Thailand: थाईलैंड में ट्रांसजेंडर युवतियों ने बीच सड़क पर दी 'खास सर्विस', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो/ Image: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • भारतीय युवक ने ट्रांसजेंडर महिलाओं से 'मसाज सर्विस' ली
  • ड़की महिलाओं ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा
  • लोग भारतीय पर्यटक के व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे

This browser does not support the video element.

पटाया: Raj Jasuja thailand Video Viral भारतीय युवाओं में बीते कुछ साल से पर्यटन के लिए थाईलैंड जाने का ​क्रेज तेजी से बढ़ा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यहां प्राकृतिक नजारा शानदार है और अन्य देशों के मुकाबले यहां जाना और घूमना सस्ता है। वहीं, दूसरी ओर थाईलैंड के लिए कई ट्रैवल ऐजेंसियों की ओर से ऑफर भी चलाया जाता है। लेकिन इस बीच थाईलैंड के पटाया शहर से एक भारतीय शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रांसजेंडर महिलाएं भारतीय युवक को बीच सड़क पर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि थाईलैंड में ट्रांसजेंडर महिलाओं ने बीच सड़क पर क्यों सेवा दी?

भारतीय लड़के की हुई पिटाई

Raj Jasuja thailand Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक कार में टिककर खड़ा हुआ है और सामने कुछ युवतियों से बात कर रहा है। इतने में युवक कार के अंदर घूसने लगता है, लेकिन युवतियों ने उसे घसीटकर बाहर निकाला और रोड पर पटक पटकर पीटने लगती हैं। आप देख सकते हैं कि युवतियां उसे ना सिर्फ हाथों से बल्कि लात से भी पीट रहीं हैं। वीडियो वायरल होने से भारतीय शख्स की जमकर आलोचना हो रही है।

 

सर्विस के बाद नहीं दिए पैसे

बताया जा रहा है कि युवक ने पटाया में ट्रांसजेंडर महिलाओं से मसाज सर्विस ली थी, जिसका उन्होंने भुगतान करने से इंकार कर दिया। सर्विस के बदले पैसे नहीं मिलने पर ट्रांसजेंडर महिलाएं भड़क गईं और उसे बीच सड़क पर ही पीटने लगीं।

ये भी पढ़ें

 

पटाया में भारतीय युवक की पिटाई क्यों हुई?

युवक ने ट्रांसजेंडर महिलाओं से मसाज सर्विस ली थी और बाद में उसका भुगतान करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण विवाद बढ़ गया।

वायरल वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?

वीडियो में ट्रांसजेंडर महिलाएं युवक को कार से खींचकर बाहर निकालती हैं और बीच सड़क पर उसे लात-घूंसों से पीटती हुई नजर आ रही हैं।

क्या यह घटना थाईलैंड के किसी खास इलाके की है?

हाँ, यह घटना थाईलैंड के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पटाया शहर की है, जो अपनी नाइटलाइफ़ और मसाज पार्लर्स के लिए जाना जाता है।

इस घटना पर सोशल मीडिया की क्या प्रतिक्रिया है?

वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय युवक की जमकर आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे व्यवहार से विदेश में देश की छवि खराब होती है।

थाईलैंड में मसाज सर्विस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पर्यटकों को हमेशा रेट और सर्विस की शर्तें पहले ही स्पष्ट कर लेनी चाहिए और विवाद से बचने के लिए तय की गई राशि का भुगतान समय पर करना चाहिए।