Raj Thackeray press conference on Azaan from mosques to loudspeakers in maharastra

राज ठाकरे का ‘लाउड’ ऐलान: ‘जब तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतर नहीं जाते, तब तक दोगुनी आवाज में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ’

Raj Thackeray press conference on Azaan : मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार को फिर चेतावनी दी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 4, 2022/6:23 pm IST

मुंबई। मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार को फिर चेतावनी दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान दी जाएगी, तो हम दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हमारा आंदोलन कोई चार मई तक सीमित नहीं है। यह तब तक चलेगा जब तक मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकर उतर नहीं जाते हैं।

राज ने कहा कि मुंबई की 135 मस्जिदों ने आज फिर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया है। इन मस्जिदों पर सरकार और पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, ये तो बाद में पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:  ‘जहां भी लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान, तो वहां करें हनुमान चालीसा का पाठ’, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ऐलान

135 मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान

राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई की 135 मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान हुई है। महाराष्ट्र की सरकार उन पर सरकार क्या एक्शन लेगी? उन्होंने बताया कि फ़िलहाल तकरीबन 90 प्रतिशत मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर अज़ान नहीं हुई है। मंदिरों पर भी लगे हुए लाउडस्पीकर भी उतारे जाने चाहिए। मेरा सवाल यह है कि महाराष्ट्र और मुंबई में कई मस्जिदें अवैध हैं। बावजूद इसके इन अवैध मस्जिदों को लाउडस्पीकर लगाने के लिए वैध मंजूरी क्यों दी जा रही है? क्या पुलिस इन अवैध मस्जिदों पर मेहरबान क्यों है?

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था युवक, तभी पुलिस के साथ अचानक आ धमकी पत्नी

मुझे कई जगह से कॉल कर रहे

राज ठाकरे ने कहा कि मैं आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला था, लेकिन कई जानकारियां अभी जनता के बीच तुरंत जाना जरूरी है। इसलिए अभी प्रेस कांफ्रेंस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे कई जगह से कॉल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के बाहर से भी फोन आ रहे हैं। आखिर पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ्तार कर रही है। हम तो कानून का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएनएस के कार्यकर्ता कई जगहों पर हिरासत में लिए गए हैं