राजस्थान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़क मंजूर |

राजस्थान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़क मंजूर

राजस्थान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़क मंजूर

:   Modified Date:  January 20, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : January 20, 2024/4:42 pm IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत राजस्थान में 35 सड़कें मंजूर की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार योजना (पीएमजीएसवाई-थर्ड) के तहत राज्य में 251.38 करोड़ रुपए की लागत से 394.65 किलोमीटर लंबी 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना – कुचामन, झुंझनू और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी।

बयान में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा।

इसके तहत डीडवाना – कुचामन में 15, झुंझुनू में तीन व नागौर में 17 सड़कें बनाई जाएंगी।

भाषा पृथ्वी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)