राजस्थान : निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूरों की मौत, छह घायल

राजस्थान : निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूरों की मौत, छह घायल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 02:52 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 02:52 PM IST

जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) राजस्थान के राजसमंद जिले में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

राजसमंद के जिला अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने बताया, ”खमनोर इलाके में मेघवाल समुदाय के एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। सोमवार देर रात 13 मजदूर वहां काम कर रहे थे कि इसी दौरान छत गिर गई।”

लाल ने बताया कि 10 मजदूर छत के मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पांच घायलों को राजसमंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत के कारण उदयपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है।

लाल के अनुसार, मृतकों की पहचान कालू लाल, शांति लाल, भगवती लाल और भंवर लाल के रूप में की गई है।

भाषा

पृथ्वी

पारुल

पारुल